पीएम नरेंद्र मोदी के नोट बैन करने के बाद देश में लोगों को काफी दिक्कत कासामना करना पड़ रहा है । ऐसे में SBI लोगों को राहत पहुँचाने वाली खबर देते हुए कहा है कि आज से लोग एटीएम से 2000 रूपये के नए नोट निकाल सकेंगे। बता दें कि नयी नोटों को लेकर  आई तकनीकी दिक्कतों के चलते अभी तक 2000 रूपये के नए नोट एटीएम से नही निकल पाए थे । यही नही SBI ने ये भी कहा है कि जल्द ही लोग एटीएम से 20 और 50 रूपये के नोट भी निकाल सकेंगे।

आज से एटीएम से निकलेंगे  2000 रुपये के नए नोट

  • पीएम मोदी के नोट बैन करने के बाद से बैंकों के सामने लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई है
  • जिसके चलते आम जनता बेहद परेशान है
  • ऐसे में SBI ने लोगों को आज राहत पहुँचाने वाली खबर दी है
  • जिसके अंतर्गत लोग आज से एटीएम से 2000 रु के नए नोट निकाल सकते हैं
  • बता दें कि कुछ तकनीकी कारणों के चलते नए नोट एटीएम से नही निकल पा रहे थे
  • यही नहीं बड़ी नोट बंद होने के बाद से खुले पैसों की भारी किल्लत हो रही है
  • ऐसे में SBI ने ये भी कहा है कि जल्द ही लोग एटीएम से 20 और 50 रूपये के नोट भी निकाल सकेंगे।

ये भी पढ़ें :करें सी के धीमा गति से आपूर्ति बन सकती है देश के लिए खतरा : इंटेलिजेंस

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें