देश के 5 बड़े बैंकों के 32 लाख ‘एटीएम ‘ कार्ड के डेटा चोरी होने से देश भर के बैंकों में हडकंप मचा गया है । इन 5 बैंकों में SBIHDFC, ICICI, येस बैंक और एक्सिस बैंक का नाम शामिल हैं।

बैंकों ने कस्टमर्स से एटीएम पिन बदलने को कहा

  • देश के 5 बड़े बैंकों के 32 लाख ‘एटीएम ‘ कार्ड के डेटा चोरी होने से  बैंकों में हडकंप मचा गया है।
  •  NPCI, मास्टरकार्ड और वीजा ने भारत के तमाम बैंकों को डेटा चोरी होने की सूचना दी है।
  • रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डियाआरबीआई‘ ने इस पूरे मामले पर नजर रखते हुए वीजा और मास्टरकार्ड को निर्देश दिए हैं।
  • कि वो डेटा चोरी के कारण कस्टमर्स को हुए घाटे की भरपाई करे।

ये भी पढ़ें :JNU: लापता नजीब के लिए प्रोटेस्ट, VC को बनाया बनाया बंधक!

  • हालांकि इ मामले के बाद SBI ने अपने 6 लाख कस्टमर्स को दोबारा डेबिट कार्ड इश्यू करने का फैसला लिया है।
  • जब कि अन्य बैंक लगातार अपने कस्टमर्स से एटीएम पिन बदलने कि बात ही कह रहे हैं।
  • साथ कि ये अन्य बैंक ऐसे अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन को भी ब्लॉक कर रहे हैं जो बिना पिन के हो रहा है।
  • बैंकों के ये डाटा कहां से चोरी किये गए हैं इसकी जांच फिलहाल चल रही है।
  • बताया जा रहा है कि इस  डेटा में उन लोगों के पिन चोरी किये गए हैं।
  • जो हिटाची पेमेंट सर्विस से जुड़े एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • बता दें कि हिटाची पेमेंट सर्विस येस बैंक के लिए ATM नेटवर्क चलाती है।

ये भी पढ़ें :हिजबुल मुजाहिद्दीन देगा कश्मीरी पंडितों को ‘सुरक्षा’!

  • SBI द्वारा कस्टमर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए से बैंक मैसेज के जरिए लगातार चेतावनी दी जा रही है ।
  • जिन लोगों के एटीएम SBI ne ब्लॉक किये हैं,
  • उन्हें कार्ड के लिए दोबारा अप्लाई करना होगा,
  • लेकिन इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : पहली बार भारत और चीन आये साथ!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें