उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव समेत 5 राज्यों के चुनाव के बाद से कई राजनीतिकों दलों द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार पर EVM मशीन से छेड़छाड़ कर चुनाव परिणामों को बदलने के आरोप लगे थे। मामला देश की सर्वोच्च अदालत में विचाराधीन है। गुरुवार 13 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने एक बार फिर से चुनाव आयोग से जवाब माँगा है।

चुनाव आयोग दे 4 हफ़्तों में जवाब:

  • यूपी समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र की भाजपा सरकार पर EVM मशीन से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे।
  • जिसके तहत गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई थी।
  • इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से मामले में चुनाव आयोग से जवाब माँगा है।
  • जिसके लिए सर्वोच्च न्यायालय ने आयोग को 4 हफ़्तों का समय दिया है।

पहले भी माँगा था जवाब:

  • EVM मशीन से छेड़छाड़ के आरोप के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गयी थी।
  • जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने मामले में चुनाव आयोग को 4 हफ़्तों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है।
  • गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी चुनाव आयोग से इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा था।
  • लेकिन अभी तक चुनाव आयोग ने मामले में जवाब दाखिल नहीं किया था।

बसपा सुप्रीमो, केजरीवाल ने लगाये थे आरोप:

  • केंद्र सरकार पर 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में EVM से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं।
  • यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने EVM से छेड़छाड़ की बात कही थी।
  • जिसके बाद अरविन्द केजरीवाल और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस आरोप की पैरवी की थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें