देश भर में लोगों के साथ रोजाना कोई न कोई सड़क हादसा हो रहा है । इस हादसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है । देश भर में सड़क सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘केंद्र सरकार लापरवाही से गाड़ी चला कर लोगों की जान लेने वालों को सख्त सजा दिलाने के लिए क्या कर रही है’ ?

सड़क सुरक्षा को लेकर कानून में संशोधन करे केंद्र :सुप्रीम कोर्ट

  • देश भर में सड़क सुरक्षा को लेकर आने वाली समस्याओं पर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सकती।
  • SC ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा  कि ‘केंद्र सरकार लापरवाही से गाड़ी चला कर लोगों की जान लेने वालों को सख्त सजा दिलाने के लिए क्या कर रही है’ ?
  • इसके साथ ही सुर्प्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि सुरक्षा को लेकर कानून में संशोधन करें केंद्र।
  • सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘रोजाना सड़कों पर लोग दुर्घटनाओं में मर रहे है या अपंग हो रहे है’
  • ‘ऐसे में जो लोग शराब के नशे में धुत होकर लापरवाही से, तेज गति में गाड़ी चलाते ।’
  • ‘उनके मन में कानून का डर होना चाहिए।’
  • कोर्ट के सवाल का जवाब देते हुए अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया कि संसद में इस विषय को लेकर कानून लंबित है।
  • उन्होंने कहा कि सरकार से निर्देश लेकर 8 हफ्तों में इस बारे में सूचित करेंगे।
  • बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई 8 मार्च को होगी।

ये भी पढ़ें :पैसों की समस्या दूर करेगी ‘ओला कैब’ ! जानिये कैसे ?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें