सरकार द्वारा लिए गये नोटबंदी के फैसले के बाद से ही देश भर की अदालतों में लगातार याचिकाएं दाखिल की जा रही हैं. इन सभी अदालतों पर दायर याचिकाओं पर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

2 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई :

  • केंद्र सरकार की ओर से दाखिल ट्रांसफर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं को नोटिस भेजा है.
  • इस मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी.
  • अलग-अलग हाईकोर्टों में आ रही याचिका को केंद्र सरकार ने एक ही हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी.
  • कोर्ट ने केंद्र से कहा कि अलग-अलग याचिकाओं में उठाए गए मुद्दे अलग है.
  • जिसके कारण याचिकाओं पर रोक नहीं लगा सकते.
  • बता दें कि किसानों को नोटबंदी से हो रही परेशानी पर कोर्ट ने सरकार से पूछा है.
  • जिसके तहत उनकी परेशानी दूर करने के लिए क्या किया जा रहा है.
  • जवाब में सरकार का कहना है कि किसानों के लिए कदम उठाए गए है.
  • जिससे बीज खरीदने में कोई परेशानी ना आए.
  • वही दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि अब हालात बेहतर और काबू में है.
  • बैंकों में लगने वाली कतारें लगातार कम हो रही हैं.
  • यही नहीं बैंकों में अभी तक 6 लाख करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं.
  • इसके अलावा सरकार को उम्मीद है कि 10-15 लाख करोड़ रुपये तक जमा होंगे.
  • रोहतगी ने कहा कि इस कदम से बैंकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
  • देश में डिजिटल पेमेंट और डिजिटल मनी का इस्तेमाल पिछले दिनों में बढ़ा है.
  • वहीं ऑनलाइन भुगतान में बढ़ोतरी हुई है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें