देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर गैंगरेप के मामले में हो रही सीबीआई जांच पर रोक लगा दी है।

पहले तय करें कहाँ चलेगा मुकदमा:

  • सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर गैंगरेप के मामले में हो रही सीबीआई जांच पर फ़िलहाल रोक लगा दी है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, जब तक यह तय नहीं होगा कि मामला कहाँ चलेगा, तब तक सीबीआई कार्रवाई पर रोक लगी रहेगी।
  • गौरतलब है कि, याचिकाकर्ता ने मामले को दिल्ली ट्रान्सफर करने की मांग की थी।
  • जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को फटकारा:

  • सुप्रीम कोर्ट ने सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान को फटकार लगायी है।
  • जिन्होंने बुलंदशहर गैंगरेप मामले में विवादित बयान देते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया था।
  • इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।
  • जिसके लिए कोर्ट ने 3 हफ्तों का समय दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछे 4 सवाल:

  • सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर 4 सवालों के जवाब मांगे हैं।
  • साथ ही कोर्ट ने फली एस नरीमन को कोर्ट का सलाहकार नियुक्त किया है।

सवाल -1:

क्या कोई संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति इस तरह का बयान दे सकता है? जिससे उसका कोई सरोकार नहीं है और जिससे पीड़िता की व्यवस्था पर भरोसा कम हो और उसके मन में जांच को लेकर संशय पैदा हो।

सवाल -2:

क्या ‘राज्य’ जो जनता का संरक्षक होता है, इस तरह के बयान देने की इजाजत दे सकता है, जिससे की निष्पक्ष जांच को लेकर संशय पैदा हो?

सवाल -3:

क्या इस तरह का बयान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अन्दर आता है?

सवाल -4:

क्या इस तरह का बयान जो अपने बचाव में न हो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आता है?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें