एयर मार्शल द्वारा फटकारे जाने पर भारतीय वायुसेना के एक ऑफिसर ने सुसाइड कर लिया है । कहा जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर राजेश तिवारी को खराब फायरिंग स्किल्स के लिए वेस्टर्न एयर कमांड चीफ एयर मार्शल एसबी देव द्वारा फटकारा गया था जिससे आहत होकर  राजेश ने आत्महत्या कर ली। इंडियन एयरफोर्स इस मामले की जांच कर रही है।

सबके सामने फटकारा गया था विंग कमांडर राजेश तिवारी को

  • एयर मार्शल की फटकार से आहत हो कर एयरफोर्स के एक विंग कमांडर ने आत्महत्या कर ली है।
  • बताया जा रहा है कि फटकारे जाने के अगले दिन उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी में आत्महत्या कर ली थी।
  • एयर मार्शल एसबी देव ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है।
  • देव ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलती नहीं किया है
  • ये घटना सिरसा एयरफोर्स स्टेशन की है।

ये भी पढ़ें: NDTV इंडिया ने एक दिन के प्रतिबंध पर दी अपनी सफाई !

  • बता दें कि सिरसा एयरफोर्स स्टेशन सुखोई 30-फाइटर्स का ठिकाना है।
  • एयरफोर्स के एक अधिकारी के अनुसार ” 25 अक्टूबर को कुछ अधिकारियों को सि‍क्योरिटी ड्रील के लिए रैंडम तरीके से चुना गया।”
  • इसी दौरान जब राजेश तिवारी को सबके सामने फटकारा गया तो उसे काफी दुख पहुंचा और वो डिस्टर्ब हो गया।
  • जिसके चलते उसने अगले दिन आत्महत्या कर ली ।
  • विंग कमांडर तिवारी की मौत के हालात की जांच के लिए एयर फ़ोर्स ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू कर दी गई है।
  • गौरतलब है कि एयर मार्शल की डांट एयरफोर्स सर्कल में चर्चा का विषय बन गई है।
  • एसबी देव कहा कि अच्छी सर्विस इस प्रोफेशन की जरूरत है न कि उनकी अपनी इच्छा।
  • देव का कहना है कि फाइटर पायलट के तौर पर उनसे आक्रामक होने की अपेक्षा की जाती है,
  • लेकिन उस दिन वे आक्रामक भी नहीं थे।

ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया की बिजनेस वोमेन ऑफ द इयर 2016 बनी इंडियन चायवाली !

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें