इस साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर अगर तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे ट्विटर पर ट्वीट करेंगे, तो केंद्र सरकार अपने ट्विटर हैंडल से रीट्वीट करेगी। बता दें कि 70वें स्वतंत्रता दिवस को नरेंद्र मोदी सरकार यादगार बनाने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें… गूगल ने भी मनाया भारत का 70वां स्वतंत्रता दिवस !

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर ट्विटर पर पोस्ट करें सेल्फी :

  • सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  • इसके बाद  सरकार के हैंडल इन सेल्फी को रीट्वीट करने के साथ ही लाइक भी करेंगे।
  • सरकार स्वतंत्रता के विभिन्न पहलुओं पर सोशल मीडिया पर ट्विटर पोल और क्विज चलाएगी।
  • लाल किले पर 15 अगस्त को होने वाले मुख्य कार्यक्रम के साथ ही राजधानी में मानसिंह रोड से जनपथ के बीच राजपथ लॉन में 12 से 18 अगस्त तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें… स्वतंत्रता दिवस पर यूएन में ए आर रहमान प्रस्तुत करेंगे ‘जय हो’

अलग होगा 15 अगस्त 2017 का थीम :

  • केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के निर्देश पर प्रेस इन्फ़र्मेशन ब्यूरो ने सभी मिनिस्ट्री को पत्र लिखा है।
  • जिसमें इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसके महत्व पर विशेष लेख लिखने को कहा है।
  • एक अधिकारी ने कहा कि इस बार की थीम कुछ अलग होगी।
  • उन्होंने बताया कि इस बार थीम स्वतंत्रता के बाद देश की ओर से की गई समग्र प्रगति पर होगी।
  • लेकिन विशेष फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले तीन वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों पर होगा।
  • अधिकारी ने कहा प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया के कॉन्सेप्ट पर जोर दिया है, इसी पर सरकार का अभियान भी आधारित होगा।
  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजपथ लॉन में एक सप्ताह तक बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें… 23 जुलाई को सांसद आयोजित करेंगे राष्ट्रपति का विदाई समारोह!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें