देश में केंद्र सरकार द्वारा बीते समय में एक आदेश जारी किया गया था जिसके तहत देश में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे के टिकट में मिलने वाली छूट के लिए आधार होना अनिवार्य कर दिया गया था. परंतु लोकसभा की कार्यवाही के दौरान रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा अब एक एलान किया गया है. जिसके तहत अब से रेल टिकट के लिए किसी भी वरिष्ठ नागरिक को आधार कार्ड होना अनिवार्य नहीं होगा.

रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा किया गया एलान :

  • लोक सभा में इन दिनों बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है.
  • जिसके तहत बीते दिन की कार्यवाही में रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा एक बड़ा एलान किया गया है.
  • जिसके बाद अब देश में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को रेल टिकेट में मिलने वाली छूट के लिए आधार की अनिवार्यता नही है.
  • आपको बता दें कि यह एलान उन्होंने लोकसभा में हो रही कार्यवाही के दौरान किया.
  • इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी वरिष्ठ नागरिकों के बनने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
  • उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इसके लिए आधार की डिटेल से प्री-वेरिफिकेशन कर डाटाबेस तैयार किया जा रहा है.
  • जिसके बाद इस डाटाबेस के तैयार होने के बाद किसी भी वरिष्ठ नागरिक को आधार कार्ड होना अनिवार्य नहीं होगा.
  • आपको बता दें कि देश में वरिष्ठ नागरिकों के ना, से टिकट खरीद धांधली की जाती है.
  • जिसके बाद इस तरह के कृत्यों को रोकने के लिए यह डाटाबेस तैयार किया जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें