वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। एक और जहाँ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर हमला बोला है तो दूसरी ओर बीजेपी ने कर्नाटक सरकार को घेरा है।

राजनीतिक बयानबाजी शुरू-

  • बेंगलुरु में गौरी लंकेश की उनके आवास में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
  • अब इस मामले ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार की हत्या मामले में नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सेवा संघ पर हमला बोला है।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भाजपा-संघ के खिलाफ बोलने वालों को मार दिया जाता है।
  • पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने उन्हें मौसमी हिंदुत्व नेता बताया।
  • उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वरिष्ठ पत्रकार की हत्या पर चुप क्यों है।
  • राहुल गांधी ने कहा कि एक खास तरह की विचारधारा थोपी जा रही है।
  • साथ ही राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया से बात की है।
  • आगे बताया कि सिद्दारमैया ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बीजेपी ने कर्नाटक सरकार को घेरा-

  • भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले में कर्नाटक सरकार को घेरा।
  • बीजेपी ने कर्नाटक सरकार पर अक्षमता का आरोप लगाया।
  • साथ ही बीजेपी ने इस मामले की त्वरित जाँच की मांग की।
  • बता दें, गौरी लंकेश कन्नड़ साप्ताहिक अखबार की संपादक, वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता थी।

सोनिया गांधी ने की हमले की निंदा-

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार और कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या पर दुख जताया।
  • साथ ही सोनिया ने हमले की निंदा भी की।
  • सोनिया गांधी ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही दुखद क्षण है।
  • आगे उन्होंने कहा कि यह इस तथ्य की याद दिलाता है कि असहिष्णुता और कट्टरता हमारे समाज में अपना सिर उठा रही है।
  • सोनिया ने लंकेश के परिवार व मित्रों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

स्मृति ईरानी ने की शीघ्र जांच की मांग-

  • केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने बेंगलुरू की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की
  • स्मृति ईरानी ने मामले की शीघ्र जांच की मांग की।
  • ईरानी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करती हूं। उम्मीद है कि शीघ्र जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाएगा। परिवार के प्रति संवेदनाएं।’
  • बता दें, मंगलवार रात को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें