हाल ही में हुई कश्मीर हिंसा के चलते घाटी में करीब 1 महीने से कर्फ्यू के हालात हैं, यह हालात आतंकी बुरहान वानी को सेना द्वारा मार गिराए जाने के बाद से हुए हैं।

शब्बीर मीर के शव को कब्र से निकालकर किया जायेगा पोस्टमार्टम:

  • आतंकी बुरहान वानी को सेना द्वारा मार गिराए जाने के बाद से घाटी में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया।
  • हजारों लोग जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे, सड़कों पर उतर आये और सेना पर पत्थरबाजी, पेट्रोल बम आदि से सेना पर हमला किया जाने लगा।
  • इसी दौरान 10 को एक शख्स शब्बीर मीर की प्रदर्शन के दौरान मौत हो गयी थी।
  • शब्बीर मीर के परिजनों ने आरोप लगाया था कि, डीएसपी यासिर कादिर ने घर में घुसकर शब्बीर को गोली मारी थी।
  • वहीँ निचली अदालत ने इस मामले में डीएसपी यासिर कादिर और अन्य पुलिसवालों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
  • उच्च न्यायालय ने भी निचली अदालत के इस फैसले पर रोक से इंकार कर दिया था।
  • इसके अलावा फैसले पर अमल न करने के चलते हाई कोर्ट राज्य सरकार को अवमानना नोटिस भी जारी कर चुका है।
  • राज्य सरकार ने अवमानना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने डीएसपी के खिलाफ एफआईआर और राज्य सरकार पर अवमानना की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी और अगली सुनवाई तक ये रोक जारी रहेगी।
  • इसके अलावा देश की सर्वोच्च अदालत ने श्रीनगर के प्रिंसिपल सेशन जज की देखरेख में शब्बीर के पोस्टमार्टम भी आदेश दिया है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 3 हफ़्तों का समय दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें