बेंगलूरू की सेंट्रल जेल में बंद अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIDMK) प्रमुख वीके शशिकला जेल में ‘जेल की रोटी’ नहीं तोड़ रहीं है बल्कि वह पांच फाइव स्टार होटल का जायका ले रही हैं। शशिकला पर जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने का आरोप लगाते हुए एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने जेल अधिकारियों को रसोईघर बनवाने के लिए 2 करोड़ की रिश्वत दी है।

यह भी पढ़ें… शशिकला को मिल गया नया काम नई पहचान

सीनियर जेल अधिकारी ने उठाए सवाल :

  • बेंगलूरू जेल की सीनियर अधिकारी डी रूपा ने अपनी रिपोर्ट में बॉस पर सवाल खड़ किए हैं।
  • कहा कि जेल में चल रही इन सभी गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद कोई एक्शन न लेने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

डीआईजी ने जेल के डीजी को लिखा पत्र :

  • सीनियर अधिकारी डी रूपा ने जेल के डीजी एचएसएन राव को यह पत्र लिखा है।
  • इसमें कहा गया है कि शशिकला ने अधिकारियों को रिश्वत के तौर पर दो करोड़ रुपए दिए हैं।
  • डीआईजी रूपा ने इस मामले में डीजी के शामिल होने का आरोप लगाया है।
  • उन्होंने डीजी पर काम में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया है।
  • रूपा ने पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।
  • उन्होंने पत्र खिलकर विरोध दर्ज कर कहा कि शशिकला को जेल नियमों का उल्लंघन करते हुए विशेष रसोई दी गई है।
  • पत्र के अंत में इस मसले पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।
  • इसमें लिखा है क्योंकि इस तरह के गंभीर आरोप, अफवाहें फैल रही हैं और यहां तक की आप पर भी आरोप लग रहे हैं।
  • आगे लिखा कि मैं आपसे इसमें शामिल जेल स्टाफ या अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करती हूं।

यह भी पढ़ें… घूस की पेशकश करने के आरोप में शशिकला के भतीजे को हो सकती है जेल!

डीजी ने आरोपों कि सिरे से नकारा :

  • आरोपों पर जेल के डीजी सत्य नारायण राव ने कहा है कि वो जांच के लिए तैयार हैं।
  • हालांकि उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

विशेष सुविधाओं के लिए शशिकला ने दी रिश्वत :

  • बेंगलूरू की सेंट्रल जेल में बंद शशिकला पर लगे आरोपों के मुताबिक वह अपने लिए विशेष सुविधा चाहती हैं।
  • इस कारण उन्होंने जेल अधिकारियों को रसोईघर बनवाने के लिए 2 करोड़ की रिश्वत दी है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ शशिकला को नहीं बल्कि करोड़ों रुपए के स्टाम्प पेपर घोटाले में जेल में बंद अब्‍दुल करीम तेलगी को भी स्‍पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है।
  • उन्‍हें तीन-चार सहायक दिए गए हैं, जो उसके पैर-कंधे दबाते हैं।
  • बता दें कि वह आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में सजा काट रही है।

यह भी पढ़ें… शशिकला गुट से विलय वार्ता के लिए गठित समिति हुई भंग-पन्नीरसेल्वम

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें