देश के प्रसिद्ध शीना बोरा हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. जिसके तहत अदालत में चल रहे इस मामले के बीच सीबीआई ने मामले से जुड़े गवाहों की सूची देने से साफ़ इनकार कर दिया है. सीबीआई के अनुसार इस सूची को पहले से उजागर करने पर गवाहों की जान को ख़तरा हो सकता है. इसके साथ ही तीनों आरोपियों की न्यायायिक हिरासत बढ़ाकर 17 फरवरी तक कर दी गयी है.

क्या है पूरा मामला : 

  • वर्ष 2012 में इंद्राणी मुखर्जी की बहन शीना बोरा लापता हो गई थी,
  • परंतु उसकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी.
  • गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुपचुप तरीके से मामले की छानबीन शुरू की थी.
  • जिसके बाद इंद्राणी के ड्राइवर श्याम मनोहर से पूछताछ की गयी थी.
  • इस मामले में इन्द्राणी का ड्राईवर आरोपी पाया गया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
  • दरअसल शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी की बहन नहीं बल्कि बेटी थी.
  • जिसके बाद इस मामले में इन्द्राणी मुखर्जी को भी आरोपी पाया गया था.
  • बाद में पुलिस द्वारा इन्द्राणी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था.
  • आपको बता दें कि इस मामले में इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी भी शामिल थे.
  • जिसके बाद उन्हें भी इस मामले के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था.
  • आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में चल रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें