उत्तर प्रदेश चुनाव नज़दीक है ऐसे में शिव सेना ने राम मंदिर के मुद्दे को फिर से उठाते हुए अपने मुखपत्र ‘सामना‘ में पीएम मोदी से कहा है कि “राम मंदिर का निर्माण अब नहीं करोगे तो कब करोगे. राम मंदिर के सिर्फ नारे न लगाएं, ईंटें लगाना शुरू करें’।

‘सामना’ में राम मंदिर का राग आलाप रही शिव सेना

ये भी पढ़ें :तो ये है CM अखिलेश का विधानसभा चुनाव के लिये सीक्रेट प्लान !

  • ऐसे में शिव सेना ने अपने मुखपत्र सामने के माध्यम से राम मंदिर का मुद्दा उठाया है
  • गौरतलब है कि दशहरे के मौके पर लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर जय श्री राम का नारा लगाया था
  • इसी नारे पर शिव सेना ने सामना में लिखा कि मोदी ‘राम मंदिर का निर्माण अब नही तो कब करोगे’
  • “राम मंदिर के सिर्फ नारे न लगाएं, ईंटें लगाना शुरू करें।”
  • सामना में ये भी कहा गया कि “उत्तर प्रदेश चुनाव भाजपा के लिए ज़िन्दगी मौत का चुनाव है “
  •  “राम मंदिर पर जितनी राजनीति होनी थी हो गई ।”
  • “अब और कितनी राजनीति करनी है यह एक बार तय कर डालो ।”
  • सामना में आगे लिखते हुए शिव सेना ने कहा कि “बीजेपी के पास आज खुद का 280 का पूर्ण बहुमत है।”
  • साथ में उनके साथ शिवसेना सहित एव अन्य दल भी हैं।
  • ऐसे में 300 सांसदों के बल पर राम मंदिर का निर्माण अब नहीं करोगे तो कब करोगे।
  • राम मंदिर आज नहीं तो कभी नहीं, सिर्फ नारा मत लगाओ, ईंटें लगाना शुरू करो.
  • राम मंदिर पर कलश चढ़ाने का काम शिवसेना ही करेगी ।
  • क्योंकि बाबरी का गुंबद जमींदोज करने का काम भी शिवसैनिकों ने ही किया था ।

ये भी पढ़ें :JNU में पीएम मोदी का पुतला फूँक मना दशहरा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें