कश्मीर समस्या को लेकर सामना के संपादक और शिवसेना सांसद संजय राऊत ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घाटी में शांति कायम करने के लिए अगर एक दिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलर भी बनना पड़े तो बन जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें… कब तक होगी आतंकवाद पर निंदा, हमले पर शिवसेना का बड़ा सवाल!

संजय राऊत ने किया पीएम मोदी से अपील :

  • शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कश्मीर समस्या को लेकर पीएम मोदी से अपील किया है।
  • संजय ने कहा कि अगर वो कुछ नहीं कर पाए तो कोई कुछ नहीं कर पाएगा।
  • राऊत ने भरोसा दिलाते हुए कहा अगर पीएम मोदी एक दिन के लिए हिटलर भी बन जाते हैं तो शिवसेना उनके साथ है।
  • उन्होंने ये देशभक्ति की बात है।
  • राऊत के मुताबिक इस वक्त कश्मीर में युद्ध चल रहा है।
  • संजय ने कहा हमारी बीजेपी से विचारधारा की या व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है ना ही कभी होगी।

यह भी पढ़ें… कश्मीरियत को लेकर make my trip की एडिटर को गृहमंत्री ने दिया करारा जवाब!

मोदी देश के लिए आशा की किरण :

  • राऊत ने कहा अगर कश्मीर के बारे में हम पुरानी बातें सरकार को याद दिलाते हैं तो इसमें झगड़ा काहे का है।
  • आगे कहा कि मोदी जी आप इस  देश के लिए आशा की किरण हैं।
  • उन्होंने कहा कि आप कुछ नहीं कर पाए तो कोई कुछ नहीं कर पाएगा।
  • कहा हम कश्मीर में शांति चाहते हैं, अपने जवानों की शहादत बंद होनी चाहिए।
  • शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि वहां युद्ध नहीं है तब भी हमारे जवान सुरक्षित नहीं हैं।

यह भी पढ़ें… मोदी की नीतियों ने आतंकियों को कश्मीर में दी पनाह : राहुल गांधी

उठाया किसानों का मुद्दा :

  • शिवसेना प्रवक्ता ने इस बाबत महाराष्ट्र के किसानों का भी मुद्दा उठाया।
  • कहा महाराष्ट्र का किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं, अगर यूपी में योगी जी कर सकते हैं (किसानों को राहत के लिए मदद), तो महाराष्ट्र सरकार क्यों नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें… जुलाई तक किसानों के क़र्ज़ माफ़ ना होने पर लेंगे कड़े कदम-शिवसेना

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें