मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल जेल कांड में शहीद हुए रमाशंकर यादव की बेटी की शादी में शामिल हुए. उन्होंने शादी में एक पिता की भूमिका निभाते हुए सभी रस्मों को बखूबी निभाया. द्वार पूजा के वक्त बारातियों का स्वागत भी शिवराज सिंह चौहान ने किया. शादी संपन्न होने तक शिवराज सिंह चौहान वहीँ मौजूद रहे.

[ultimate_gallery id=”35314″]

शहीद रमाशंकर की ही नहीं ‘प्रदेश’ की बेटी की है शादी:

  • शहीद रमाशंकर की बेटी की शादी के अवसर पर शिवराज सिंह चौहान स्वयं मौजूद रहे.
  • शादी की तैयारियों से लेकर बारात के आने और शादी की सभी रस्मों के पूरा होने तक शिवराज सिंह पिता की तरह मौजूद रहे.
  • शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि सोनिया शहीद रमाशंकर की ही नहीं बल्कि प्रदेश की बेटी है.
  • बारातियों का स्वागत करके अतुलनीय आनंद की अनुभूति प्राप्त हुई.
  • उन्होंने कहा कि शादी संपन्न होने के बाद निश्चिंतता का भाव मन में उत्पन्न हो रहा है.
  • बेटी सोनिया के भविष्य की चिंता है।
  • वह जीवन में सुखी रहे, इसके लिए वल्लभ भवन में उसकी नौकरी की व्यवस्था की की गई है.
  • उन्होंने वर-वधू को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद भी प्रदान किया.

ट्वीट करके उन्होंने कहा कि वो शहीद रमाशंकर की जगह तो नहीं ले सकते लेकिन उनकी पुत्री की शादी में बारातियों का स्वागत कर एक पिता होने के फर्ज को निभाया है.

शहीद की बेटी के शादी का खर्च उठाने का किया था वादा:

  • शिवराज सिंह चौहान ने शहीद के परिवार को 10 लाख रूपये मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की थी.
  • शहीद की बेटी की शादी के लिए 5 लाख रूपये भी देने की घोषणा की थी.
  • उन्होंने कहा था कि शहीद के नाम पर कॉलोनी का नामकरण किया जायेगा.

बता दें कि रमाशंकर यादव भोपाल जेल में तैनात थे और सिमी आतंकियों को जेल से भागते वक्त रोकने के दौरान शहीद हुए थे. उनकी बेटी सोनिया की शादी 9 दिसंबर को होनी थी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि सोनिया की शादी में पिता की कमी को महसूस नहीं होने देंगे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें