मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन की चिंगारी बुझने का नाम नहीं ले है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 जून को मंदसौर जाएंगे। बता दें कि 24 घंटे में राज्य के 2 किसानों ने आत्महत्या कर ली है।

शिवराज सिंह चौहान का मंदसौर दौरा-

  • मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान 6 किसानों की मौत हुई थी।
  • जिसके बाद किसानों के आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था।
  • इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में शांति बहाली के लिए उपवास भी रखा।
  • शिवराज सिंह ने कहा कि राज्य में शांति का माहौल है।
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 जून को मंदसौर दौरे पर होंगे।

24 घंटे में 2 किसानों ने की आत्महत्या-

  • सोमवार को रेहटी तहसील के ग्राम जाजना के एक किसान ने जहर खाकर खुदकुशी की।
  • बताया जा रहा है कि किसान पर चार लाख रुपए बैंक के साथ-साथ अन्य दो लाख रुपए का कर्ज था।
  • 55 वर्षीय दुलचंद ने अपने ही घर में कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।
  • बता दें कि प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 2 किसानो को क़र्ज़ के बोझ के तले अपनी ज़िन्दगी को खत्म कर किया।

यह भी पढ़ें: अपने संसाधनों से किसानों का क़र्ज़ माफ़ करें राज्य-जेटली

यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग: GJM ने किया अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान, माहौल अस्थिर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें