हाल ही में बीएमसी चुनाव के नतीजे आये हैं. शिवसेना को 84, बीजेपी को 82,कांग्रेस 31, एनसीपी को 7 और एमएनएस को 7 सीटें मिली हैं. भले ही शिवसेना ने जीत हासिल की हो पर बहुत के साथ जीतने में नाकामयाब रही. 114 का बहुमत का आंकड़ा शिवसेना को नहीं मिल पाया. बिना गठबंधन के शिवसेना की नैया पार नहीं हो पाएगी.
शिवसेना का नया आरोप
- शिवसेना ने हाल ही में सम्पन्न हुए बीएमसी चुनाव में गडबडी का अंदेशा जाताया है.
- वरिष्ठ नेता अनिल देसाई द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है.
- अनिल देसाई ने कहा है साल 2012 चुनावों का अंतर इस साल के चुनावों से किया जाए तो
- 11 लाख वोटरों के नाम लिस्ट से गायब नजर आ रहे हैं.
- अनिल ने मामले को गंभीर बताया है.
- उद्धव ठाकरे इस मसले पर कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा सकते हैं.
भाजपा और शिवसेना में कांटे की टक्कर
- चुनावी आंकड़ों पर अगर ध्यान दिया जाए तो भाजपा और शिवसेना में कांटे की टक्कर नजर आई.
- कांग्रेस तो इन आकड़ों के आस पास भी नजर नहीं आई.
- केवल 31 सीटों पर जीत हासिल क्र पायी.
- इस तरह से भाजपा द्वारा इन चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया.
- शिवसेना किसके साथ गठबंधन करती है ये अभी भी साफ़ नहीं हो पा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#225 wards results announced
#227 wards
#aimim
#BJP
#BMC Election 2017
#BMC election results
#BMC polls
#bmc polls 225 wards result announced
#bmc results
#Congress
#independent corporators
#joined shivsena
#MNS
#mumbai civic body elections
#NCP
#nitin gadkari
#owaisi
#Sanjay Nirupam
#sanjay nirupam resignation
#Shivsena
#shivsena bmc polls