जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। शोपियां जिले के अवनीरा गांव में एक घर में ये आतंकवादी छिपे हुए थे।

मुठभेड़ समाप्त, तलाशी जारी-

  • पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ समाप्त हो गई है लेकिन क्षेत्र में तलाशी जारी है।
  • ख़बरों के मुताबिक़ दो आतंकवादी बचकर भागने में कामयाब रहे हैं।
  • इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं।
  • इन्हें श्रीनगर के बदामी बाग क्षेत्र के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि दो से तीन आतंकवादी गांव में छिपे हुए हैं।
  • जिसके बाद शनिवार को राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ सहित सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया।
  • पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को चारों ओर से घेर लिया।
  • इसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
  • स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, गांव की घेराबंदी को तोड़ने के लिए युवक सुरक्षाबलों के साथ भिड़ गए।
  • इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा इस्तेमाल की गई पैलेट गन में सात नागरिक घायल हो गए हैं।

हिजबुल और लश्कर से जुड़े थे मारे गए आतंकी-

shopian terrorist

  • मारे गए तीन आतंकियों में से दो आतंकी इरफ़ान-उल-हक शेख और उमर माजिद शेख हिजबुल से जुड़े थे।
  • जबकि एक आतंकी आदिल अहमद मालिक लश्कर का था।

यह भी पढ़ें: शोपियां में 2 जवान शहीद, बांदीपोरा में आतंकी घिरे!

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में जारी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही भारतीय सेना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें