जम्मू-कश्मीर में बीते एक लंबे समय से आतंकी गतिविधियाँ काफी बढ़ गयी हैं जिसके चलते आतंकियों द्वारा आये दिन सेना के जवानों को निशाना बनाया जा रहा है. इस तरह के हमलों के चलते ना जाने अब तक कितनी मांगे सूनी हो चुकी हैं और कितने बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है. जिसके बाद अब शोपियाँ क्षेत्र में कुछ आतंकियों द्वारा पुलिस चौकी पर हमला किया गया था और यहाँ से पांच राइफल चोरी कर ली थीं जिसके बाद यहाँ पर सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

चार इंसास रायफल और एक AK-47 हुई थी चोरी :

  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पिछले दिनों आतंकियों द्वारा एक पुलिस चौकी पर हमला किया गया था.
  • जिसके तहत इस दौरान इन आतंकियों द्वारा पुलिस के कई जवानों को घायल कर दिया गया था.
  • साथ ही हमले के बाद आताकियों ने यहाँ से पांच राइफल चुरा ली थीं.
  • जिसके बाद पुलिस और सेना को इन आतंकियों की तलाश थी और कई सर्च ऑपरेशनों को अंजाम दिया गया था.
  • परंतु उन आतंकियों के हाथ ना आने के बाद अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है.
  • बता दें कि इस मामले में अब सेना ने शोपियां के 20 से अधिक गाँवों को खाली करा लिया है.
  • साथ ही अब सेना एक बड़े सर्च ऑपरेशन को अंजाम देने जा रही है.
  • आपको बता दें कि इस ऑपरेशन के दौरान सेना आतंक विरोधी ऑपरेशन को अभी अंजाम देने वाला है.
  • जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि सेना इस ऑपरेशन के दौरान कई आतंकियों को खोज निकालेगी.
  • गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि जब किसी जवान का हथियार चोरी हुआ हो.
  • इससे पहले भी सेना के एक जवान से आतंकियों ने एक AK-47 राइफल को चुरा लिया था.
  • जिसके बाद यह दूसरा ऐसा मामला है जिसमे आतंकियों द्वारा जवानों के हथियार चुराए गए हैं.
  • आपको बता दें कि इस वाकया के बाद सेना के आला अफसरों द्वारा पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें