भारत के सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग इस वर्ष 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में रक्षामंत्रालय ने अगले जनरल के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने नाम की घोषणा कर दी है। जो की 1 जनवरी से सेना अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है की 28 नवंबर को पाकिस्तान आर्मी चीफ के रूप में क़मर जावेद बाजवा कार्यभार संभाला था। आप को बता दें की पाक के नए आर्मी जनरल और भारत के अगले सेना अध्यक्ष में काफी समानताएं है। इन दोनों का चयन कार्य , अनुभव और ट्रेंनिंग के आधार पर किया गया है।

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत और पाक आर्मी जनरल क़मर जावेद बाजवा में समानताएं

  • भारत के अगले सेना अध्यक्ष और लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत और पाक जनरल क़मर जावेद बाजवा में काफी समानताएं हैं।
  • दोनो में पहली समानता तो ये है की दोनों का चयन वरिष्ठता के आधार पर न होकर अनुभव के आधार पर की गई है।
  • गौरतलब है की अगर वरिष्ठता के आधार पर अगर भारत के सेना अध्यक्ष का चयन किया गया होता तो नए सेना अध्यक्ष जनरल प्रवीण बख्शी होते।
  • ऐसे ही पाक जनरल भी क़मर जावेद बाजवा की जगह कोई और होता।
  • बता दें कि पाकिस्तान लाइन ऑफ़ कंट्रोल के बाजवा के अनुभव को देखते हुए उन्हें यह ज़िमेद्दारी सौंपी गई थी।
  • दूसरी समानता दोनों में ये है की दोनों के पिता आर्मी से जुड़े हुए थे ।
  • तीसरी समानता दोनों में ये है की दोनों ही कांगो में शांतिदूत के रूप में काम कर चुके हैं।
  • बता दें कि जनरल बाजवा ने भारत के पूर्व आर्मी चीफ जनरल विक्रम सिंह के साथ UN मिशन के तहत काम किया था।
  • वहीँ लेफ्टिनेंट जनरल रावत भी कांगो में UN चैप्टर VII मिशन के तहत शांति दूत के रूप में काम कर चुके हैं।
  • दोनों में चौथी समानता ये है कि दोनों ने मिलिट्री अकादमी से ट्रेनिंग ली है ।
  • बता दें की लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने देहरादून मिलिट्री अकादमी से ट्रेनिंगले चुके हैं।
  • जहाँ उन्हें ‘Sword of Honour’ के सम्मान से नवाज़ा गया था ।
  • वहीँ पाक सेना अध्यक्ष जनरल बाजवा ने भी काकुल मिलिट्री अकादमी से ट्रेनिंग चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें