हाल ही में मोदी सरकार द्वारा देश में नोट्बंदी का कड़ा फैसला लिया गया है. जिसके बाद से ही पूरा देश करेंसी की कमी को झेल रहा है. आज इस स्थिति पर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सरकार को चेतावनी दी है.

कमी बन सकती है क़ानून व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा :

  • 500 और 1000 के नोट बंदी पर केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसियों ने केंद्र सरकार को आगाह किया है.
  • जिसके तहत 48 घंटे में करेंसी सप्लाई के हालात को सुधारने की चेतावनी दी गयी है.
  • आईबी के अनुसार अगर यह स्थिति नही सुधरी तो यह कानून व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.
  • राज्यों ने भी केंद्र सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में चेतावनी दी है.
  • जिसके तहत अगर एक हालात नहीं सुधरे तो बैंको में स्थिति को संभालना मुश्किल हो सकता है.
  • ख़ुफ़िया रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कुछ स्वार्थी असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं.
  • यह वो लोग हैं जिनका सरकार के इस फैसले से नुकसान हुआ है.
  • खबर के अनुसार वह लोग जनता को उकसाने में लगे हैं.
  • इसके अलावा बिहार, यूपी, पंजाब, मध्यप्रदेश आदि में कुछ पार्टियों के कार्यकर्ता भी आग में घी का काम कर रहे हैं.
  • इसके अलावा रिपोर्ट में नक्सली इलाकों और जम्मू कश्मीर में बैंक लूटे जाने की आशंका भी जताई गयी है.
  • जिसके बाद वहाँ पुख्ता सुरक्षा देने की बात कही गई है.
  • राज्यों की माँग है कि आपात सेवाओं और शादी, इलाज, बुजुर्गों के लिए तत्काल विशेष इंतजाम किए जाएं.
  • आपको बता दें कि खुफिया रिपोर्ट के बाद सरकार और गृह मंत्रालय हरकत में है.
  • आला अधिकारियों की टीम ने राज्य पुलिस प्रमुखों से फोन पर बात कर हालात की समीक्षा की.
  • वित्त मंत्रालय और बैंकों को भी खतरे की रिपोर्ट भेजी गई.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें