Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

चुनावी आगाज से पहले बनारस पहुंचीं स्मृति ईरानी, जानी ‘पूर्वांचल के मन की बात’

‘भारत के मन की बात’ जानने का कार्यक्रम भाजपा ने शुरू कर दिया है। वहीं, इसी के मद्देनजर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी काशी में पूर्वांचल के मन की बात जानने आईं। वाराणसी के अस्सीघाट पर गंगा के बीच बजड़े में निषाद समाज की तरफ से कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जौनपुर के सांसद रामचरित्र निषाद थे।

स्मृति ईरानी बुधवार दोपहर को अस्सी घाट पहुंचीं जहां स्कूल के बच्चों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गंगा में बजड़े पर ‘भारत के मन की बात’ कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, चंदौली मिर्जापुर सहित अन्य जिलों के निसाद समुदाय के लोग पहुंचे थे।

निषाद समाज के लोगों ने निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की। इसके साथ ही निषाद समाज के लोगों को बालू खनन पट्टे, मछली पालन, नाव का संचालन करने में पूरी तरह से छूट दिए जाने का सुझाव दिया।

गंगा सेंक्चुरी अस्सी घाट से हटाने के साथ ही पूर्व की तरफ गंगा के रेत में खेती करने के लिए जमीन आवंटन करने की मांग किया। इस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि गंगा सेंच्युरी प्लान इलाहाबाद और मिर्ज़ापुर में शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव दिया गया है। जल्द ही यह भी पूरा हो जाएगा।

मंत्री ने निषाद समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री मछुआरों और इनसे जुड़ी अन्य जातियों के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा है कि भारत में पहली बार चुनाव से पहले संकल्प पत्र में लोगों की राय मांगी जा रही है। मांझी समाज के लोगों को आरक्षण मिलेगा। इसके साथ ही काशी के 1250 नाविकों को 50% डिस्काउंट पर होंडा मोटर लगाने के लिए दी जाएगी जिसका पैसा क़िस्त में कई साल में देना होगा।

स्मृति ईरानी कहा कि अमेठी का विकास 55 साल में कांग्रेस नहीं कर सकी जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 55 महीने में देश का विकास करके दिखा दिया। घोसी मऊ के रहने वाले अधिवक्ता विनय साहनी को मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने समाज के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी दी।

जौनपुर के सांसद रामचरित्र निषाद कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पहुंचे। यहां से निकलकर स्मृति ईरानी गुरुधाम स्थित डॉ. संजीव शाह के आवास पर पहुंची और महिलाओं के साथ बैठकर भारत के मन की बात जानी। इसके बाद स्मृति ईरानी केंद्रीय 3:35 पर बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचीं। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की साथ ही महादेव का जलाभिषेक भी किया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

बीजेपी विधायक केजी बोपैया को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर

Yogita
6 years ago

हाई कोर्ट ने अन्ना हजारे को चीनी सहकारी उद्योग घोटाले में एफआईआर दर्ज कराने को कहा!

Prashasti Pathak
8 years ago

भारत- पाक डीजीएमो के मध्य हुई सीमा आतंकवाद पर बातचीत!

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version