यूं तो प्रधानमंत्री मोदी जब भी कुछ बोलते या करते हैं तो वह ट्रेंड कर जाता है लेकिन पिछले दिनों राज्यसभा में पीएम मोदी का पूर्व प्रधानमंत्री पर किया गया कटाक्ष न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बल्कि राजनेताओं की भाषा कैसी होनी चाहिए और बहस का स्तर क्या होना चाहिए, इसपर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच हंगामा और तीखी बहस छिड़ी हुई है.

स्‍मृति ईरानी ने किया कांग्रेस पर पलटवार-

  • इस पूरे बहस में अब केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी कूद पड़ी हैं.
  • उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है.
  • स्‍मृति ईरानी ने लिखा, ‘जिन लोगों ने लगातार देश के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया, वे आज लोकतंत्र के रक्षक का रूप धारण कर पीएम पर हमला कर रहे हैं.’
  • आगे स्मृति ईरानी ने मोदी के बयान का बचाव करते हुए कांग्रेस और राहुल पर हमला किया.
  • उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के लिए सदन की कार्यवाही के दौरान हिटलर, मुसोलिनी, गद्दाफी और ‘कुत्‍ता’ जैसे शब्‍दों का प्रयोग करने वाले कुछ ना ही बोलें तो अच्छा रहेगा.’
  • राहुल के एक ट्वीट पर भी स्‍मृति ईरानी ने पलटवार किया.
  • उन्होंने लिखा, ‘अपनी छवि चमकाने के लिए जो व्यक्ति एक ध्यादेश को फाड़कर अपनी ही पार्टी के प्रधानमंत्री को अपमानित करे, वो बोल रहा है.’

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट अतीक की गिरफ्तारी न होने से नाराज, एसपी तलब

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें