बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने 25 हजार करोड़ रुपये के चीनी सहकारी उद्योग घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है.

दो दीवानी जनहित याचिकाएं और एक फौजदारी जनहित याचिका

  • चीनी सहकारी उद्योग घोटाले की सीबीआई जांच की मांग उठाते हुए.
  • अन्ना हजारे ने इस केस के तहत दो दीवानी जनहित याचिकाएं और एक फौजीदारी जनहित याचिका दायर की है.
  • इस केस में कई बड़े राजनेताओं के नाम प्रतिवादी के तौर पर आ रहे हैं.
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार भी इस केस से जोड़े जा रहे हैं.
  • इस केस में अगली सुनवाई छह जनवरी जो होगी.
  • यह सुनवाई फौजदारी जनहित याचिका पर होगी.

    न्यायमूर्ति अभय ओका की अध्यक्षता में इस याचिका पर सुनवाई होगी.

  • इस मामले में चीनी सहकारी उद्योगों पर कई आरोप लगाये जा रहे हैं.
  • ऋण लादने के बाद इकाइयों को मामूली दाम पर बेचने की बात भी सामने आ रही है.
  • इसको साफ़ साफ़ धोखाधड़ी माना जा रहा है.
  • अब तक इससे सरकार और सहकारी क्षेत्र को पचीस हज़ार करोड़ का नुक्सान हुआ है.
  • अब आने वाला फैसला ही बतायेगा कि इस मामले की सीबीआई जांच होगी या नहीं.
  • छह जनवरी की सुनवाई बेहद अहम रहेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें