कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी आज राहुल व प्रियंका संग आज इलाहाबाद पहुचेंगी. बताया जा रहा है की आज यहाँ वह इंदिरा गांधी के जन्मशती पर होने वाले समारोह में शिरकत करेंगी. प्रियंका के इलाहाबाद आने की खबर से यहां के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.

इलाहाबाद से ही चुनावी बिगुल फूंकने की संभावना :

  • आज इलाहबाद में सोनिया, राहुल संग प्रियंका भी पहुचेंगी.
  • बताया जा रहा हैं की कांगेसी कार्यकर्ता इनके आगमन से बेहद उत्साहित हैं.
  • जिसके बाद उन्होंने आगमन से पहले ही पटाखे फोड़े.
  • यही नहीं कार्यकर्ताओं ने हवन कर उनका ज़ोरदार स्वागत किये जाने का भी एलान किया है.
  • आपको बता दें की प्रियंका को राजनीति में सक्रिय करने की मांग ने फिर जोर पकड़ा है.
  • कार्यकर्ता चाहते हैं की उन्हें पार्टी में अहम ज़िम्मेदारी दी जाए.
  • बता दें की इस बार भी आवाज़ प्रियंका के पुरखों के शहर इलाहाबाद से ही उठी है.
  • कार्यकर्ताओं के अनुसार मोदी के नाम के बज रहे डंके को ख़त्म करने के लिए प्रियंका का सक्रिय होना बेहद ज़रूरी है.
  • उनके अनुसार प्रियंका को यूपी चुनाव से ही यह ज़िम्मेदारी सौंप देनी चाहिए.
  • बता दें की सोनिया और राहुल को आज इलाहाबाद में मीडिया से भी मुखातिब होना है.
  • ऐसे में यहाँ के युवा कांग्रेसियों को पूरी उम्मीद है कि कल ही प्रियंका के बारे में कोई अहम एलान हो जाएगा.
  • आपको बता दें की आज इलाहबाद में यह तीनों एक समारोह का उदघाटन करेंगे.
  • बताया जा रहा है की यह समारोह इंदिरा गाँधी की जन्मशती के उपलक्ष्य में रखा गया है.
  • इस मौके पर ख़ास तौर इंदिरा गांधी के जीवन पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा.
  • इस दौरान इनके साथ ही कांग्रेस के कई दूसरे बड़े नेता भी इस मौके पर इलाहाबाद में मौजूद रहेंगे.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें