दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई।

घाटी में संघर्ष-

  • पुलवामा जिले में हुए सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में एक युवक घायल हुआ था।
  • घायल युवक की बुधवार को एक अस्पताल में मौत हो गई।
  • पुलिस ने बताया कि मंगलवार को हुए संघर्षो में अकील अहमद बट की घायल हुआ था
  • बुधवार को सौरा में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में उसकी मौत हो गई।

संघर्ष में बट को लगी थी गोली-

  • 1 अगस्त को लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अबु दुजाना और उसके साथी आरिफ को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था
  • आतंकियों के मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष हुआ
  • इस दौरान बट को गोली लग गई थी।
  • बट हाल गांव का रहने वाला था।
  • बट को मंगलवार को गंभीर हालत में एसकेआईएमएस अस्पताल के सुपरस्पेश्येलिटी वार्ड में दाखिल कराया गया था।

अबू दुजाना की मौत के बाद आज कश्मीर बंद-

  • प्रशासन ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के प्रादेशिक कमांडर अबु दुजाना को मार गिराए जाने के विरोध में प्रदर्शनों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर घाटी में प्रतिबंध लगा दिया है।
  • इसके तहत शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है।
  • इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।
  • साथ ही रेल सेवाओं पर भी बंद कर दी गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें