लोकसभा में नोटबंदी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पीएम मोदी को सत्र के दौरान बयान देने की मांग की गई. इस हंगामे के बीच सपा के अक्षय यादव ने कागज के टुकड़े लहराए. ये टुकड़े स्पीकर के टेबल पर जाकर गिरे. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 तक के लिए स्थगित कर दी गई. अक्षय यादव अपनी बात कहना चाहते थे. इसी क्रम में उन्होंने कागज फाड़कर स्पीकर की तरफ उछाल दिए.

स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि ये सही है. लगातार हंगामे के कारण सांसद के दोनों सदनों में कामकाज नहीं हो पा रहा है.

प्रश्नकाल में पीएम दे सकते हैं जवाब:

  • विपक्ष की लगातार मांग रही है कि पीएम मोदी संसद में नोटबंदी पर बयान दें.
  • आज पीएम मोदी राज्यसभा में पहुँच चुके हैं.
  • सूत्रों के अनुसार, आज पीएम विपक्ष के सवालों के जवाब दे सकते हैं.
  • वहीँ राज्यसभा में इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी पर अपना पक्ष रखा.
  • उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी को लागू करने में अच्छे इंतजाम नहीं किये.
  • बदइंतजामी के कारण देश के लोग परेशान हैं.
  • देश के छोटे उद्योगों को नुकसान हुआ है.
  • अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है.
  • सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को जनता की परेशानी दूर करने के लिए काम करना होगा.

और पढ़ें:  नोटबंदी: दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें