यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार लोकसभा स्पीकर रह चुकी हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma swaraj) ने मीरा कुमार पर गलत तरीके से रोकने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है.

मीरा कुमार के खिलाफ सुषमा स्वराज ने खोला मोर्चा:

  • सुषमा स्वराज ने एक वीडियो ट्वीट किया है.
  • उन्होंने आरोप लगाया है कि मीरा कुमार ने 6 मिनट के इस वक्तव्य के दौरान 60 बार रोकने की कोशिश कीं थी.
  • उनका आरोप है कि मीरा कुमार ने विरोध कर रहे लोगों को चुप कराने के बजाय उन्हें ही बैठने के लिए बार-बार कहा.
  • 2013 के लोकसभा की कार्यवाही के समय का ये वीडियो बताया जा रहा है.
  • इसमें सुषमा स्वराज तत्कालीन सरकार के खिलाफ लोकसभा में वक्तव्य दे रही थीं.
  • मीरा कुमार ने उनके गंभीर सवालों को सुनने की जहमत नहीं उठाई.
  •  उन्होंने Alright, Thank you, Okay जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.
  • सुषमा स्वराज ने कहा कि वो कैसे राष्ट्रपति पद के लिए कोविंद से बेहतर उम्मीदवार हो सकती हैं.
  • कांग्रेस ने अपने सहयोगी दलों के समर्थन से मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है.
  • वहीँ NDA ने रामनाथ कोविंद को मैदान में उतारा है.

दोषियों की सजा कम करना एक गंभीर खतरा: दिल्ली हाई कोर्ट

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने किया मीरा कुमार का समर्थन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें