भारत की राजधानी दिल्ली के पुलिस थानों में बड़ी तब्दीली होने जा रही है.पुलिस थानों में बच्चों के लिए रंग बिरंगे कमरें होंगें.आपराधिक मामलों में थाने आ रहे बच्चों की सुविधाओं के मद्देनजर ये कदम उठाया जा रहा है,.अब सरकार  इस कार्य में कितनी सफल होती है ये वक़्त बतायेगा.

 एनसीपीसीआर और यूनिसेफ का गठजोड़

  • इस बड़ी तब्दीली को अंजाम देने के लिए पुलिस एनसीपीसीआर और यूनिसेफ का गठजोड़ हुआ है.
  • इस योजना के तहत सारी जानकारी इकट्ठा होते ही रणनीति तैयार की जायेगी
  • जिसपर काम शुरू हो चुका है.थानों के निर्माण में भी बदलाव होगा.
  • दिल्ली के थानों में आने जाने के लिए अलग दरवाज़े होंगें.
  • जिससे बच्चों की मानसिकता पर असर ना पड़े.
  • साथ ही पुलिस कर्मियों की तैनाती सादे वस्त्रों में भी होगी.
  • महिला पुलिस को भी इस योजना में शामिल किय्या जाएगा.
  • ये सारे प्रस्ताव इस योजना के तहत लागू  हो सकते हैं.

चर्चाओं और बैठकों का दौर जारी

  • 13 जिलों के एसीपी-एसजेपीयू (विशेष जुवेनाइल पुलिस यूनिट) सदस्य
  • एनसीपीसीआर के अधिकारी और यूनिसेफ के प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक हुई.
  • दिल्ली स्थित 13 जिलों के अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए.
  • बैठक में दिल्ली पुलिस की बिगडती छवि को सुधारने पर भी बात हुई.
  • एक तरफ जहां देश भर में स्थित पुलिस स्टेशन और पुलिसकर्मियों  को दी  जाने  वाली सुविधाओं
  • पर सवाल उठ रहा है.इस नयी योजना को इस तरह से लागू करना बेहद कठिन नजर आ रहा है.
  • इस योजना का संचालन इस साल के फरवरी माह से होगा..
  • अगर ये योजना दिल्ली में सफल होती है तो इसे अन्य राज्यों पर भी लागू किया जा सकता है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें