देश में सस्ती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली मशहूर एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट से जुड़ा एक रोचक मामला सामने आया है। मामला दो साल पहले का है। खबरों के मुताबिक अजय सिंह 2015 में मात्र 2 रुपये में स्पाइसजेट के 58.46 फीसदी शेयर खरीदे थे। बता दें कि वर्तमान में अजय सिंह स्पाइसजेट के मालिक हैं।

केएएल एयरवेज प्रा. लि. से खरीदी यह शेयर :

  • अजय सिंह ने यह शेयर कलानिधि मारन और उनकी कंपनी केएएल एयरवेज प्रा. लि. से खरीदे थे।
  • दरअसल कन्वर्टिबल सिक्यॉरिटीज विवाद में दिल्ली हाई कोर्ट में दर्ज कराए बयानों के तथ्यों से इस मामले का पता चला है।
  • खबर के मुताबिक ट्रांजैक्शन के दौरान स्पाइसजेट, कलानिधि मारन और अजय सिंह में से किसी ने भी इस मामले का जिक्र नहीं किया।
  • बताया जा रहा है कि यह ऐसा पहला मामला है जब किसी कंपनी का अधिग्रहण का खुलासा बिना कॉस्ट चुकाए हुआ है।
  • इसमें शेयर की कीमत पर सौ फीसदी तक डिस्कॉउट दिया गया है।

यह भी पढ़ें… देश में लागू हुआ नया हाईजैकिंग रोधी कानून!

कंपनी नहीं कर पायी थी 2.2 मिलियन डॉलर का बिल का भुगतान :

  • बता दें कि ढाई साल पहले स्पाइसजेट 2.2 मिलियन डॉलर का बिल नहीं भुगतान कर पायी थी।
  • इसकी वजह से उसका काम बंद हो गया था।
  • हालांकि आज के समय में कंपनी बेहतर एयरलाइन स्टॉक्स रिजल्ट देने में आगे है।
  • आपको बता दें कि अजय सिंह एक भारतीय बिजनेसमै हैं।
  • वह सह-संस्थापक और भारतीय कम कीमत पर उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट के  मालिक हैं।
  • सिंह ने भूपेन्द्र कंसाग्रा के साथ 2005 में ModiLuft का अधिग्रहण किया और उसे दोबारा ब्रांडेड किया, जिसे पहले एसके मोदी और लुफ्थांसा ने किया था।

यह भी पढ़ें… पीएम मोदी के सपनों को नई उड़ान देने के लिए Samsung का बड़ा फैसला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें