बात-बात पर भारत पर एटम बम गिराने की धमकी देने वाले पाकिस्तान को अब भारत का SPYDER देगा जवाब। भारत SPYDER की मदद से रक्षा तंत्र को मजबूती देकर पड़ोसी मुल्क से निपटेगा। इसकी जानकारी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी:

  • रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने SPYDER मिसाइल सिस्टम की पश्चिमी सीमा पर तैनाती  की दी जानकारी।
  • अधिकारी के अनुसार मिसाइल सिस्टम को तैनात करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
  • साथ ही बताया कि अगर पड़ोसी देश विमान, क्रूज मिसाइल, निगरानी विमान या ड्रोन के जरिए हमारे हवाई क्षेत्र के उल्लंघन करने की कोशिश करता है।
  • तो ऐसे में SPYDER उसे नाकाम करने और तबाह करने में सक्षम होगा।

SPYDER के बारे में जानकारी:

  • भारतीय वायुसेना इजरायली मिसाइल SPYDER की मदद से पाकिस्तान को देगी जवाब।
  •  सतह से हवा में मार करने वाले स्वदेशी निर्मित मिसाइल आकाश के साथ स्पाइडर का उपयोग किया जायेगा।
  • इजरायली मिसाइल स्पाइडर जमीन से हवा में  15 किमी दूर और 20 और 9000 मीटर ऊंचाई के बीच दुश्मन को मारने व तबाह करने में सक्षम है।

9 साल पहले हुआ था सौदा:

  • भारतीय वायुसेना 9 साल पूर्व 2008 में SPYDER को खरीदने का सौदा किया था।
  • सौदा होने के तीन-चार महीने बाद ही इसकी आपूर्ति शुरु हो गई थी।
  • खास टाट्रा ट्रकों के न होने के कारण प्रक्रिया में थोड़ा विलंब हुआ था।
  • ज्ञात हो कि टाट्रा ट्रकों की खरीद में घूस लेने-देने का आरोप लगा था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें