सेना के कार्यक्रम में कश्मीर के अख़बारों में काम करने वाले 2 पत्रकार कवरेज के लिए आए थे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान शुरू हुआ तो ये दोनों पत्रकार खड़े नहीं हुए। यह वाकया मंगलवार को हुआ।

इन पत्रकारों को शहर से दूर रंगरेथ में लाइट इनफैंट्री रेजिमेंटल सेंटर में ‘पासिंग आउट परेड’ के कार्यक्रम से बाहर जाने को बोल दिया गया।

इन्हीं पत्रकारों में से एक जुनैद नबी बजाज के अनुसार, ‘सेना ने हमें इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए बुलाया था, न कि इसमें हिस्सा लेने। जब राष्ट्रगान बजाया गया तो मैं अपनी खबर के लिए कंटेंट लिख रहा था। राष्ट्रगान खत्म होने पर कर्नल बर्न हमारे पास आए और हमें कार्यक्रम से जाने को कहा।’

बजाज ने आरोप लगाया और कहा, ‘कर्नल बर्न ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया। उन्होंने कहा कि यहां आपको छोड़कर सभी लोग राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए थे। हमें आप जैसे लोगों की जरूरत नहीं है, इसलिए यहां से बाहर चले जाइए।’

इस घटना के बारे में बात करते हुए रक्षा प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने कहा कि उन्होंने देखा कि ये दो पत्रकार राष्ट्रगान बजाए जाते समय खड़े नहीं हुए। ये निंदनीय था और इसी कारण से कर्नल बर्न ने उन दोनों पत्रकारों को बाहर भेज दिया।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें