जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी के मारे जाने के बाद बुधवार को पुराना श्रीनगर शहर में प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में नौहट्टा इलाके के एक आतंकवादी की भी मौत हुई है।

आतंकी के ढेर होने के बाद श्रीनगर बंद-

  • सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में नौहट्टा इलाके के एक आतंकवादी मारा गया।
  • जिसके बाद पुराना श्रीनगर शहर में प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया।
  • पुलिस के मुताबिक़, नौहट्टा, रैनावाड़ी, खानयार, एम.आर. गंज और साफा कदाल क्षेत्र में एहतियात के तौर पर प्रतिबंध लगाया गया है।
  • बडगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए है।
  • जिसमें एक आतंकी नौहट्टा इलाके के पंडान क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाला हिजबुल आतंकवादी सजाद अहमद गिलकर भी शामिल था।
  • प्रशासन ने श्रीनगर और बडगाम में असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

सुरक्षाबलों ने किया तीन आतंकियों को ढेर:

  • अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हमले के कुछ ही घंटे बाद सुरक्षाबलों ने बडगाम में तीन आतंकियों को घेर लिया था.
  • देर रात तक चली मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है.
  • वहीँ इनके पास से हथियार भी बरामद किये गए हैं.
  • ये सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के बताये जा रहे हैं.
  • रुदवोड़ा गांव में घेरेबंदी डाले सुरक्षा बलों की टीम पर देर शाम 7.30 बजे अतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी थी.
  • दोनों तरफ से बहुत देर तक फायरिंग जारी रही.
  • सीआरपीएफ, सेना की आतंकवाद-रोधी इकाई RR और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान इसमें शामिल रहा.
  • सीआरपीएफ के अनुसार 176 बटालियन के जवान, दूसरी आरआर और एसओजी के साथ तलाशी अभियान में निकले हुए थे.
  • अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें