श्रीनगर में प्रशासन ने अलगाववादियों की ओर से आहूत बंद के मद्देजनर कई इलाकों में प्रतिबंध लगा दिए हैं।

कई इलाकों में लगा प्रतिबंध-

  • जिलााधिकारी फारूक अहमद लोन ने बताया कि धारा 144 के तहत श्रीनगर के इलाकों में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।
  • इसमें खानयार, रैनावारी, नौहट्टा, सफा कदाल, मैसुमा, एम.आर.गंज और राम मुंशीबाग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कई इलाके शामिल है।
  • अलगाववादियों ने कश्मीर में ‘दमन और मासूमों की हत्याओं’ के खिलाफ सोनावर में भारत और पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षकों (यूएनएमओजीआईपी) के मुख्यालय के बाहर धरना देने का भी आह्वान किया है।
  • यूएनएमओजीआईपी मुख्यालय की ओर जाने वाले सभी मार्गो को बंद कर दिया गया है।
  • शैक्षणिक संस्थान, दुकानें, सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यवसाय बंद हैं।
  • लेकिन अंतर जिला परिवहन की आवाजाही सामान्य है।
  • अमरनाथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की आवाजाही अलगाववादियों की ओर से आहूत बंद से प्रभावित नहीं हुई है।
  • गौरतलब है कि वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को उनके घर में नजरबंद किया गया है।
  • जबकि मुहम्मद यासीन मलिक गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने अलगाववादियों की फंडिंग मामले में केंद्र सरकार पर साधा निशाना!

यह भी पढ़ें: अलगाववादी नेताओं का बड़ा खुलासा, गिलानी को पाकिस्तान से मिलते हैं पैसे!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें