जम्मू-कश्मीर में आये दिन सेना व आतंकियों की मुठभेड़ अंजाम ले रही है. दरअसल यह सिलसिला गत वर्ष हुए उरी हमले व भारत द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के कारण शुरू हुआ है. बता दें कि घाटी में आये दिन सेना व इन दहशतगर्दों के बीच इस तरह की मुठभेड़ें हो रही हैं. परंतु इस दौरान जो चिंता का विषय बना हुआ है वह है घाटी के लोगों का सेना के ऑपरेशन में अवरोध उत्पन्न करना. जिसके बाद अब घाटी की CRPF द्वारा यहाँ की जनता से सेना के ऑपरेशन में अवरोध उत्पन्न ना लारने की अपील की गयी है.
बडगाम मुठभेड़ में सेना पर हुई थी पत्थरबाज़ी :
- जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बीते दिन सेना द्वारा आतंकियों को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन किया गया था.
- बता दें कि यह ऑपरेशन तब किया गया था जब सेना को यहाँ पर आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी.
- इस खबर के मिलते ही सेना द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए यहाँ पर सेना दल को भेजा गया था.
- परंतु यहाँ पर छिपे आतंकियों को इसकी जानकारी मिल गयी थी जिसके बाद उस तरफ से सेना पर फायरिंग होने लगी थी.
- बता दें कि इस फायरिंग के होने के साथ ही सेना द्वारा भी इसका जवाब दिया गया था.
- साथ ही सेना ने इस घटनास्थल को बन कर आम जनता का प्रवेश भी वर्जित कर दिया था.
- जिसके बाद यहाँ की जनता द्वारा सेना पर जमकर पत्थरबाज़ी की गयी थी.
- इस पत्थरबाज़ी के चलते 40 CRPF के जवान व करीब 20 पुलिस के जवान घायल हो गए थे.
- यही नहीं यहाँ पर इस दौरान आम जनता में से भी तीन की मौत हो गयी थी.
- जिसके बाद घाटी की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जनता के आतंक में साथ देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.
- जिसके तहत अब घाटी में तैनात CRPF ने यहाँ की जनता से सेना के इस तरह के ऑपरेशन में अवरोध उत्पन्न ना करने की अपील की है.