Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

J&K: पत्थरबाजों ने बनाया स्कूल बस को निशाना, 2 बच्चे घायल

Stones pelted on school bus in J&K two students injured

Stones pelted on school bus in J&K two students injured

जम्मू-कश्मीर के कानीपुरा में पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया है, जिसमें दो बच्चे घायल हो गये। माना जा रहा है कि इस बस में 4-5 साल के छोटे-छोटे बच्चे भी सवार थे।

स्कूल बस में 4-5 साल के बच्चे भी थे मौजूद: 

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने स्कूल बस को भी नहीं छोड़ा है। कानीपुरा में पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस को अपना निशाना बनाया जिसमें एक छात्र घायल हो गया है।

गौरतलब है की इससे पहले आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर और पोस्टर बॉय समीर टाइगर के सुरक्षाबलों के हाथों एनकाउंटर में मौत के बाद घाटी में तनाव था, जिसके बाद आज पत्थरबाजों ने बच्चों को निशाना बनाया।

कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों के समर्थकों में बौखलाहट देखी जा सकती है। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सोमवार को मारे गए आतंकियों के विरोध में कश्मीर घाटी में बंद का आह्वान किया था।

पत्थरबाजी में घायल हुए एक छात्र के पिता ने बताया, ‘मेरा बेटा पत्थरबाजी में जख्मी हो गया, यह इंसानियत के खिलाफ है। यह किसी भी मासूम के साथ हो सकता है।’

सीएम महबूबा मुफ्ती ने की आलोचना:

राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर आश्चर्य जताया है। उन्होंने लिखा, ‘शोपियां में बच्चों की स्कूल बस पर हमले की खबर सुनकर आश्चर्य हो रहा है और गुस्सा भी आ रहा है। इस कायरतापूर्ण और असंवेदनशील घटना में न्याय किया जाएगा।’

आए दिन सेना और सुरक्षा बलों पर अलगाववादियों के समर्थक पत्थरबाज़ी करते हैं लेकिन अब वो स्कूल बस को भी निशाना बना रहे हैं।

डीजीपी ने बताया पागलपन :

जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एसपी वैद्य ने इस मामले पर ट्वीट किया, ‘उपद्रवियों ने रेनबो स्कूल शोपियां की बस पर पत्थर फेंके, जिसमें दूसरी कक्षा के बच्चे रेहान को चोट लगी है। रेहान को इलाज के लिए भेजा गया है। यह पागलपन है कि पत्थरबाज अब बच्चों को निशाना बना रहे हैं। इन अपराधियों को कानून का सामना करना पड़ेगा।’

पूर्व मुख्यमंत्री उमर उब्दुल्ला ने की निंदा:

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर उब्दुल्ला ने इस घटना की निंदा करते हुए बच्चों पर हमला करने वालों को आड़े हाथों लिया। उमर ने ट्वीट कर लिखा, ‘बच्चों और पर्यटकों पर पत्थर फेंककर इन पत्थरबाजों का अजेंडा कैसे पूरा हो रहा है? इस तरह के हमलों पर हमारी ओर से स्पष्ट और एक आवाज में आलोचना की जानी चाहिए और यह रहा मेरा ट्वीट।’

SC ने उज्जैन के घिसते ज्योतिर्लिंग को बचाने के लिए दिया बड़ा फैसला

Related posts

BSF ADG ने दी जानकारी, सेना ने 15 पाक रेंजर्स को मार गिराया!

Divyang Dixit
8 years ago

मणिपुर में विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व इंफाल में लगा कर्फ्यू !

Mohammad Zahid
8 years ago

वीडियो: कमजोर दिलवाले इस ‘तैरते पुल’ से दूर ही रहें!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version