कोट्टायम सरकारी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में पढने वाले अविनाश के साथ सीनियर्स ने रैगिंग की जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा मामला केरल का है.

किडनी को पहुंचा नुकसान

  • दो दिसम्बर की रात को अविनाश और उनके साथियों के साथ बदसुलूकी की गई.
  • कपडे उतरवाकर पांच घंटे तक कसरत करायी गयी.
  • बार बार गिर रहे थे फिर भी सीनियर्स को तरस  नहीं आया.
  • जब पांच घंटे बाद अविनाश घर पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई.
  • उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पांच बार हो चुकी है डायलिसिस

  • डॉक्टर्स के मुताबिक़ ज्यादा कसरत करने से मायोग्लोबिन ज्यादा बनने से किडनी ने काम करना बंद कर  दिया है.
  • अब तक पांच बार डायलिसिस हो चुकी है जिसके बाद स्थिति बेहतर हुई है.
  • अविनाश के पिता जो एक मामूली सी नौकरी करते हैं.
  • उन्हें इस रैगिंग के बारे में अविनाश के दोस्तों से पता चला.
  • वो बोले की मैं इलाज का खर्च नहीं उठा सकता.
  • मेरी इतनी आय नहीं है.
  • मैंने इस मामले में पुलिस में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
  • पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें