भारत ने आज न्यूक्लियर स्ट्रेटेजिक बैलिस्टिक अग्नि मिसाइल -4 का सफलतापूर्वक टेस्ट फायर किया.यह टेस्ट फायर ओडिशा कोस्ट के डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आईलैंड पर हुआ जिसे अभी हाल ही में नया नाम दिया गया है.

चार हजार किलोमीटर दूर लक्ष्य पर निशाना साधने में सक्षम

  • न्यूक्लियर स्ट्रेटेजिक बैलिस्टिक अग्नि मिसाइल -4 कई नयी तकनीकियों से लबरेज़ है.
  • इस मिसाइल का टेस्ट फायर रोड मोबाइल लांचर से किया गया है.
  • ट्राई सर्विस स्ट्रेटेजिक फ़ोर्स कमांड [SFC] ने ये टेस्ट फायर किया.
  • यह फ़ोर्स कमांड भारत की न्यूक्लियर उपकरणों को देखता है.

बीस मीटर लम्बी और 17 टन की है ये मिसाइल

  • डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन ने इस मिसाइल को तैयार किया है.
  • न्यूक्लियर स्ट्रेटेजिक बैलिस्टिक अग्नि मिसाइल -4 टू स्टेजड सरफेस टू सरफेस मिसाइल है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें