असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 लड़ाकू विमान के लापता पायलटों में से एक पायलट का खून से सना हुआ जूता, और पर्स मिला है। खोज एवं बचाव दल को आधा जला हुआ पैन कार्ड भी मिला है। लेकिन अभी तक लापता पायलटों की कोई जानकार नहीं है।
डाक्यूमेंट्स हुए बरामद-
- 23 को लापता हुए सुखोई-30 लड़ाकू विमान का मलबा 26 मई को मिला था।
- लेकिन सुखोई-30 के पायलट्स का कोई खबर नहीं मिली थी।
- 28 मई को सुखोई 30 लड़ाकू विमान का ब्लैकबॉक्स मिला था।
- अब खोज एवं बचाव दल को एक पायलट का जूता जो खून से सना हुआ और पर्स मिला।
लापता हुआ सुखोई 30 लड़ाकू विमान, सीमा पार जाने की आशंका!
- इसके अलावा आधा जला हुआ पैन कार्ड और कुछ डाक्यूमेंट्स भी मिले है।
- लेकिन अभी तक दोनों में से किसी भी पायलट की कोई खबर नहीं मिली है।
- हालाँकि दोनों पायलटों की खोज जारी है।
- खोज एवं बचाव दल में वायुसेना, भारतीय सेना के साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हैं।
असम: लापता सुखोई 30 लड़ाकू विमान का मलबा मिला!
- सुखोई 30 ने 23 मई सुबह 10ः30 बजे उड़ान भरी थी।
- लेकिन उड़ान भरने के आधे घंटे बाद इसका रडार और रेडियो से संपर्क टूट गया।
- हालाँकि आशंका जताई जा रही है कि विमान क्रैश हो गया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी।
- बता दें कि सुखोई 30 लड़ाकू विमान का संपर्क तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर में रडार से टूट गया था।
- 26 मई को सुखोई 30 लड़ाकू विमान का मलबा मिला था।
सुखोई-30 का ब्लैकबॉक्स मिला, लापता पायलट की अभी तक कोई जानकारी नहीं!
क्या हैं सुखोई 30 लड़ाकू विमान–
- एयरफोर्स में लगभग 240 सुखोई है।
- सुखोई 30 एमके टू सीट फाइटर जेट है।
- इसका निर्माण रूसी कंपनी सुखोई एविएशन कोऑपरेशन ने किया है।
- भारत में रक्षा जरूरत के हिसाब से सुखोई 30 लड़ाकू विमान काफी अहम है।
- यह विमान हर मौसम में उड़ान भर सकता है।
- इस समय यह विमान दुनिया के सर्वोत्तम लड़ाकू विमानों की श्रेणी में आता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Assam
#IAF Sukhoi-30 aircraft
#Indian Air Force
#Indian Air Force Su-30 fighter plane
#Su-30 fighter plane
#Sukhoi 30
#Sukhoi 30 black box found
#Sukhoi 30 Fighter Aircraft
#Sukhoi crash
#sukhoi missing
#Sukhoi Su-30
#Sukhoi Su-30 crash
#sukhoi-30 fighter plane
#Sukhoi-30 missing
#Tezpur air base
#असम
#गुवाहाटी
#पायलट का जूता
#भारतीय वायु
#लापता सुखोई-30
#सुखोई विमान
#सेना