कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस करनन की मुश्किलें और बढ़ती नज़र आ रही है. बता दें कि उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा छह माह की हिरासत का आदेश जारी किया गया था जिसके बाद वे देश छोड़कर चले गए हैं. उनके वकील लगातार कोशिश में हैं कि उन्हें ज़मानत दिलाई जा सके परंतु अब सुप्रीम कोर्ट ने इससे साफ़ इनकार कर दिया है.

करनन की सज़ा अभी भी बरकरार :

  • कोलकाता के न्यायाधीश करनन के खिलाफ बीते समय में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक फैसला लिया गया था.
  • यह फैसला एक ऐतिहासिक फैसला था जिसके तहत पहली बार किसी न्यायाधीश को उसके कार्यकाल में सज़ा सुनाई गयी हो.
  • जस्टिस करनन द्वारा बीते कुछ समय पहले मुख्य न्यायाधीश केहर समेत अन्य के खिलाफ एक आदेश जारी किया गया था.
  • जिसके बाद उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा था जिसमे उन्हें छह माह की सजा सुनाई गयी है.
  • परंतु कोर्ट के आदेश जारी होने के साथ ही वे देश छोड़कर भाग खड़े हुए हैं,
  • जिसके बाद उनका वकील उनकी ज़मानत के लिए जोर आजमाईश कर रहा है.
  • बता दें कि बीते समय में उनके वकील द्वारा कोर्ट में ज़मानत की गुजारिश भी की गयी थी.
  • जिसपर कोर्ट द्वारा उन्हें लताड़ते हुए समय व्यर्थ ना करने की हिदायत दी गयी थी.
  • जिसके बाद आज एक बार फिर इस मामले पर कोर्ट ने अपनी मंशा साफ़ करते हुए जस्टिस करनन की सजा को बरकरार रखा है.
  • आपको बता दें कि जस्टिस करनन पर एक लंबे समय से कार्यवाई चल रही थी.
  • जिसके बाद कोर्ट द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए उन्हें छह माह के कारावास की सज़ा सुनाई गयी थी.
  • कोर्ट ने आदेश दिए थे कि इस आदेश के जारी होने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाये.
  • परंतु वे इससे पहले ही गायब हो चुके थे और बाद में खबर आई थी कि वे देश छोड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: नदी में दो बच्चों समेत पांच डूबे, रेस्क्यू आॅपरेशन जारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें