अयोध्या मामले पर SC का बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट में नियमित सुनवाई होगी

अयोध्या मामले में डे-टू-डे सुनवाई होगी

6 अगस्त से मामले की सुनवाई होगी

6 अगस्त से खुली अदालत में सुनवाई

हमें मध्यस्थता पैनल की रिपोर्ट मिली-CJI

मामले में गठित मध्यस्थता कमेटी भंग

सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ ने किया भंग

सुप्रीम कोर्ट 6 अगस्त से करेगा सुनवाई

पक्षकारों के रुख में कोई बदलाव नहीं दिखा

समिति के अंदर और बाहर कोई बदलाव नहीं दिखा

मध्यस्थता कमेटी कामयाब नहीं हो सकी- SC

सभी पक्ष अनुवाद की प्रक्रिया को पूरा करे-SC

समझा जाता है कि कलीफुल्ला समिति ने बंद कमरे में हुई मध्यस्थता कार्यवाही के बारे में बृहस्पतिवार को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी। पीठ ने कहा, ”हम मध्यस्थता समिति से आग्रह करते हैं कि वह 31 जुलाई तक मध्यस्थता कार्यवाही के परिणामों से अदालत को अवगत कराए…।

2. पीठ में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस ए नजीर भी शामिल हैं।

3. 18 जुलाई तक मध्यस्थता प्रक्रिया में हुई प्रगति के बारे में रिपोर्ट पढ़ चुकी पीठ ने कहा था कि पहले के आदेश के मुताबिक इसकी विषय वस्तु को गोपनीय रखा जाएगा।

4. उच्चतम न्यायालय ने 11 जुलाई को मध्यस्थता प्रक्रिया पर रिपोर्ट मांगा था और कहा कि अगर अदालत मध्यस्थता प्रक्रिया समाप्त करने का फैसला करती है तो 25 जुलाई से रोजाना सुनवाई हो सकती है।

5. इसने न्यायमूर्ति कलीफुल्ला से मध्यस्थता प्रक्रिया के बारे में 18 जुलाई तक अवगत कराने और इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में बताने के लिए कहा था।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें