लोकपाल की नियुक्ति के सन्दर्भ में सुनवाई पर केंद्र की तरफ से बताया गया हाई की लोकपाल बिल में कुछ संशोधन होने हैं जिसके लिए कुछ वक़्त और लग सकता है.जिस वजह से सुनवाई चार हफ्ते टालने की बात की गयी.पिछली सुनवाई में कोर्ट द्वारा इस सन्दर्भ में रिपोर्ट मांगी गयी थी.कोर्ट द्वारा ये पूछा गया था कि बिल में कौन से संशोधन लाये जाने की बात ह रही है.

अगर समस्या दूर नहीं हो रही है तो कोर्ट आदेश देगा

  • इस मामले के सन्दर्भ में कोर्ट द्वारा कहा गया था की अगर सरकार समस्या का हल नहीं निकाल पा रही है.
  • कोर्ट इस में मदद क्र उचित आदेश दे साकता है.अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहातगी ने कहा कि
  • इस मामले कई ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें पहले सुलझाना बेहद आवश्यक है.
  • लोकपाल एक्ट 2014 में बना था  इसपर अब तक कार्यवाही पूरी नहीं हो पाई है.
  • कोर्ट द्वारा केंद्र से ये भी सवाल किया गया है.

लोकपाल पर जल्द तय हो डेडलाइन – कोर्ट

  • कोर्ट ने कहा इस मामले में एक डेड लाइन होनी चाहिए.
  • सरकार देश मे इमानदारी लाने के लिए काम कर रही है पर
  • लोकपाल बिल में संशोधन क्यों नहीं ला पा रही है
  • कोर्ट ने कहा अगर केंद्र द्वारा यह काम तय समय पर नहिउन हुआ तो
  •  सुप्रीम कोर्ट अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सबसे बड़ी पार्टी के नेता को
  • नेता विपक्ष होने का आदेश जारी कर देगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें