दिल्ली

उन्नाव केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सभी 5 केस दिल्ली ट्रांसफर किए गए

सुप्रीम कोर्ट ने केस ट्रांसफर के आदेश दिए

सड़क हादसे की जांच 7 दिन में पूरी करें-SC

CBI को 7 दिन में जांच करने के आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने डे टू डे सुनवाई के आदेश दिए

उन्नाव केस की अब रोजाना सुनवाई होगी

45 दिन में ट्रायल पूरा करने के आदेश

पीड़िता और गवाह को सुरक्षा के आदेश

लोवर कोर्ट 45 दिन में सुनवाई पूरी करे-SC

पीड़िता को 25 लाख का मुआवजा दें- SC

यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया

मां-भाई-बहन सभी को सुरक्षा दी जाए- SC

सीआरपीएफ को सुप्रीम कोर्ट का आदेश

पीड़ित परिवार की सुरक्षा सीआरपीएफ करेगी

सरकार कल ही मुआवजा राशि दे- सुप्रीम कोर्ट

लखनऊ – सीबीआई ने दर्ज की भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उसके भाई मनोज समेत 25 पर एफआईआर, हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश की धाराओं में दर्ज हुए एफआईआर, सीबीआई लखनऊ के एंटी करप्शन ब्रांच ने दर्ज की एफआईआर।

डीएम कौशलराज शर्मा का बयान-इलाज की पूरी व्यवस्था कराई गई है।

सरकार खर्चा वहन कर रही है।

परिवार के लोगो से बात हुई है वो अभी तक कार्यवाही से संतुष्ठ है।

चाचा की रायबरेली जेल को लेकर पैरोल स्वीकृत हो चुकी है।

मौखिक रूप से बताया गया है आदेश अभी लोड नही हुआ है। होते ही आगे की कार्यवाही की जाएंगी।

केजीएमयू के मर्चुरी में जो दोनों म्रतक है उनके शव रखे हुए है।

परिजनों के अनुसार प्रशासन काम करेगा।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें