ट्रिपल तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द फैसला देगा.चीफ जस्टिस खेहर की अध्यक्षता में इस केस में सुनवाई चल रही है.सुनवाई में कोर्ट द्वारा कहा गया इस मामले में मानवाधिकार का मुद्दा भी उठ सकता है.कोर्ट ने कहा कि 16 फरवरी को कोर्ट में मुद्दे तय होंगे और 11 मई से मामले की सुनवाई शुरू होगी. कोर्ट ने कहा- सब पक्षों के वकील तैयार होकर आएं और एक हफ्ते में सुनवाई पूरी करेंगे.

क़ानून के तहत होगा कोर्ट में फैसला

  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में
  • एक हलफनामा दाखिल किया था.ट्रिपल तलाक को महिलाओं के
  • अधिकार के खिलाफ बताया जा रहा था.लॉ बोर्ड का मानना है.
  • ऐसे मामलों में धर्म का पालन बेहद ज़रूरी है.
  • कोर्ट द्वारा जारी किये जाने वाला नियम केवल कानूनी  हो सकता है.

तीन तलाक मामले में कई बार उठी आवाज़

  • गुजरात हाई कोर्ट का तीन तलाक के तहत एक मामले पर आदेश आया है.
  • हाई कोर्ट ने एक फैमिली कोर्ट से कहा है.कि
  • मुस्लिम  महिलाओं के आवेदन पर तेज़ी से फैसला हो
  • ख़ासकर उन मामलों में जिनपर तीन तलाक का मामला हो.
  • एक महिला द्वारा याचिका दायर की गयी थी कि उसके पति ने उसे औपचारिक न तलाक दिया था.
  • पिछले दिनों कई बार इस मामले को उठाया गया है पर कोई पुख्ता फैसला नहीं आ पाया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें