भारतीय रेलवे में एक लंबे समय से यात्रा के दौरान परोसे जाने वाले खाने से जुड़ी शिकायतें आ रही थीं इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस के नेता तपस मंडल द्वारा राजधानी में यात्रियों द्वारा रेलवे का खाना खाकर बीमार पड़ने का मुद्दा उठाया गया था. जिसके बाद इस मुद्दे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा लोकसभा की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में इसका जवाब देते हुए कहा कि रेल मंत्रालय यात्रियों की सेहत के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं होने देगा जिसके लिए रेलवे की पूरी कैटरिंग नीति में ही बदलाव कर दिया जाएगा.

रेडीमेड फ़ूड बॉक्स जनता को कराये जायेंगे उपलब्ध :

  • रेल मंत्रायल यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने में मिल रही शिकायतों के चलते एक अहम कदम उठाने पर विचार कर रहा है.
  • जिसके तहत रेल मंत्री ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान इस बात की जानकारी दी है.
  • आपको बता दें कि प्रभु द्वारा संसद के प्रश्नकाल के दौरान यह बात बतायी गयी कि मंत्रालय जनता की सेहत के साथ समझौता नहीं कर सकता है.
  • साथ ही कहा गया है कि इस तरह के मामले सामने के बाद अब रेलवे की कैटरिंग नीति में बदलाव किया जाएगा.
  • आपको बता दसीं कि रेलवे में परोसे जाने वाले खाने को लेकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस के नेता द्वारा यह मुद्दा उठाया गया था.
  • जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभु ने कहा कि राजधानी में मिलने वाले खाने से जुड़ी शिकायत के बाद यहाँ के कैटरिंग कांट्रेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.
  • इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों को अब रेडीमेड फ़ूड बॉक्स प्रदान किये जायेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें