भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने सीबीआई का दुरुपयोग करने के राजद और कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद राजनीतिक बयानबाजी करने की बजाए भ्रष्टाचार के मामले में कानून का सामना करें।

सुशील मोदी का लालू की बेटी पर आरोप, सीएम हाउस के पते का किया गलत उपयोग

मोदी ने किया लालू के आरोपों का खंडन-

  • बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर राजद और कांग्रेस ने सीबीआई के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
  • इन आरोपों को खारिज करते हुए मोदी ने दावा किया कि इस विषय को 2008 में शरद यादव, ललन सिंह जैसे जदयू नेता तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सामने उठा चुके है।
  • सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद राजनीतिक बयानबाजी करने की बजाए भ्रष्टाचार के मामले में कानून का सामना करें।
  • उन्होंने कहा कि लालू की राजग सरकार के मंत्रियों-नेताओं से पैरवी नाकाम हो चुकीं है।
  • अब लालू को यह एहसास हो गया है कि बेनामी संपत्ति मामले में उनका जेल जाना तय है।
  • सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई करने की मांग की।
  • इसके साथ ही मोदी ने लालू यादव के बेटों को मंत्रिमंडल से हटाने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने लालू की पांचवीं बेटी पर लगाया बेनामी संपत्ति का आरोप!

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने की तेज प्रताप यादव की सदस्यता रद्द करने की मांग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें