बिहार बीजेपी के बड़े नेता सुशील मोदी ने लालू यादव को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है। सुशील मोदी ने एक कार्यक्रम में दावा किया है कि लालू की पार्टी आरजेडी के दो बड़े नेताओं ने मोदी सरकार के दो मंत्रियों से मुलाकात की है।

यह भी पढ़ें… सुशील मोदी ने लालू की पांचवीं बेटी पर लगाया बेनामी संपत्ति का आरोप!

सुशील मोदी ने लालू को लेकर किया बड़ा दावा :

  • एक कार्यक्रम में सुशील मोदी का दावा है कि मंत्रियों से मुलाकात में लालू की पार्टी के नेताओं ने घोटाले के आरोप में फंसे बेटे और बेटियों को बचाने की गुहार लगाई।
  • साथ ही कहा कि बदले में नीतीश सरकार को परेशान करने की बात कही।
  • हालांकि सुशील मोदी के मुताबिक मोदी सरकार के मंत्रियों ने लालू को किसी राहत का भरोसा नहीं दिया।

यह भी पढ़ें… लालू यादव के परिवार के लोगों की 175 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त!

दो बड़े नेताओं की हुई केंद्र सरकार के मत्री से मुलाकात :

  • सुशील मोदी ने कहा कि इस संबंध में हमारे पास निश्चित जानकारी है।
  • उन्होंने कहा आरजेडी के दो बड़े नेता दो दो बार केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात हुई है।
  • कहा इस मुलाकात में उन्होंने आग्रह किया है कि लालू के बेटों के मामले में केंद्र सरकार मदद करे तो वो बिहार सरकार को परेशान करेंगे और गठबंधन को अस्थिर कर देंगे।
  • उन्होंने कहा कि मुलाकात में मंत्रियों ने साफ कर दिया कि कानून अपना काम करेगा।

यह भी पढ़ें… राबड़ी देवी ने सुशील मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर दी सफाई

आवश्यकता पड़ने पर लालू किसी को भी भेज सकते हैं :

  • सुशील मोदी ने कहा लालू यादव को जो लोग जानते हैं वो जानते हैं कि आवश्यकता पड़ने पर लालू किसी को भी भेज सकते हैं यहां तक कि खुद भी जा सकते हैं।
  • उन्होंने कहा कि लालू यादव की किन नेताओं से मुलाकात हुई ये बताना उचित नहीं होगा।
  • लेकिन ये बात 100% सही है कि लालू जी ने अपने परिचितों को मदद मांगने के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें… सरकारी खर्चे पर लालू यादव ने कराया इलाज, बीजेपी ने की कार्यवाई की मांग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें