एक महिला कि मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राजकीय छुट्टी में बंद दूतावास खुलवाये! इस महिला ने सुषमा स्वराज को एक ट्विट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि उनके पति का देहांत हो गया है और उनका एकलौता बेटा विदेश में है लेकिन, वीजा नहीं होने के कारण वह अंतिम संस्कार में नहीं आ पा रहा है । ट्विट पर महिला कि समस्या को समझते हुए  विदेश मंत्री ने राजकीय छुट्टी के दिन दूतावास खुलवाकर महिला के बेटे के लिए वीजा उपलब्ध कराया ।

सुषमा ने दिखाई दरियादिली

  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दरियादिली एक बार और सामने आई है।
  • गौरतलब है कि दशहरा और मुहर्रम की राजकीय छुट्टी के चलते भारतीय दूतावास बंद रहते हैं ।
  • ऐसे में एक महिला ने विदेश मत्री सुषमा स्वराज के एक ट्विट करते हुए मदद मांगी।
  • महिला ने सुषमा को बताया कि उनके पति का कल निधन हो गया है।
  • और उनका एकलौते बेटा विदेश में है।

ये भी पढ़ें LOC के छम्ब सेक्टर में देखी गयी पाक सेना की रेजिमेंट !

  • जहाँ दूतावास बंद होने के कारण उसे वीजा नही मिल रहा है।
  • वीजा नहीं होने के कारण वह अपने पिता अंतिम संस्कार में नहीं आ पा रहा।
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनके  पति के निधन पर खेद प्रकट करते हुए मदद का आश्वासन दिया ।
  • सुषमा के कहने पर दूतावास कि तरफ से तुरंत प्रतिक्रिया की गई और छुट्टी के दिन दूतावास खोला गया ।
  • और मदद मांगने वाली महिला के पुत्र को वीजा दिया गया ।
  • गौरतलब है कि इससे पहले भी ट्विट के माध्यम से मदद मांगे वालों कि सुषमा स्वराज ने मदद की है ।

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/785845377899593729

ये भी पढ़ें :राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र आज पहुंचेगी सन्देश यात्रा !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें