पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भड़की और कहा कि पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा देने से से इनकार नहीं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को इससे इनकार किया कि भारत पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा नहीं दे रहा है।

सुषमा ने सरताज अजीज को किया सिलसिलेवार ट्वीट-

  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा देने से से इनकार नहीं।
  • उन्होंने इनकार किया जिसमें कहा जा रहा था कि भारत पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा नहीं दे रहा है।
  • साथ ही पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक सरताज सरताज अजीज से अपने कुलभूषण जाधव से जुड़े पत्र का जवाब मांगा है
  • इस पत्र में सुषमा ने कुलभूषण जाधव की मां को पड़ोसी मुल्क की यात्रा के लिए अनुमति की मांग की है।
  • बता दें कि पाकिस्तान में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को मृत्युदंड दिया गया है।
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिलसिलेवार ट्वीट किया।
  • इस ट्वीट में उन्होंने अजीज को इलाज के लिए भारत आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के मेडिकल वीजा के लिए अनुशंसा देने में हिचकना नहीं चाहिए।
  • सुषमा ने कहा कि भारतीय प्रशासन पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देना जारी रखेंगे।
  • पर इसके लिए अजीज की अनुशंसा चाहिए होगी।
  • सुषमा ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को अजीज की अनुशंसा के बाद मेडिकल वीजा मिलेगा।
  • उन्होंने अजीज से उन सभी लोगों के नाम की अनुशंसा करने को कहा।
  • जो भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा चाहते हैं।
  • सुषमा ने सवाल किया कि सरताज अजीज वीजा आवेदन के लिए अपने ही देश के नागरिकों के नाम आगे रखने में हिचकिचा क्यों रहे हैं?
  • उनोने कहा कि मुझे यकीन है कि सरताज अजीज को अपने देश के नागरिकों का ख्याल है।

यह भी पढ़ें: लश्कर का गैर-कश्मीरी आतंकी गिरफ्तार, ATM लूट में था शामिल!

यह भी पढ़ें: चीन की बौखलाहट, कहा कश्मीर में तीसरा देश कर सकता है एंट्री!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें